
जिले के अंता कस्बे मे उपखण्ड अधिकारी बनवारी लाल बैरवा का भीम आर्मी भारत एकता मिशन अंता के सदस्यों द्वारा माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाते हुऐ जोरदार तरीके स्वागत सत्कार किया गया भीम आर्मी के ज़िला महासचिव राकेश गोडाला के अनुसार उपखण्ड अधिकारी की नियुक्ति से सम्पूर्ण क्षेत्र मे खुशी का माहौल बन गया है आई टी सेल के प्रदेश मिडिया प्रभारी प्रेम शंकर शांत ने कहा की उपखण्ड अधिकारी की नियुक्ति से सम्पूर्ण समाज मे हर्ष का माहौल है स्वागत के दौरान भारतीय संविधान के शिल्पाकार बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की गई एवं माला पहनाकर पुष्प वर्षा की गई | स्वागत के दौरान भीम आर्मी के संभाग विधि सलाहकार एडवोकेट देशराज मेहरा, प्रतिष्ठा चौहान, खुशबू बैरवा, भीम आर्मी जिला महासचिव राकेश गोडाला, जिला सचिव दिपक मेघवाल , संभाग मिडिया प्रभारी देवी शंकर मेघवाल, ज़िला मिडिया प्रभारी मोनू रेगर, ब्लॉक् अध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा बमूलीया माताजी, एडवोकेट कमल मेघवाल, जगदीश पंवार, दीपक महावर, कालू लाल महावर आदि लोग मौजूद रहे