
*पुरातात्विक धरोहरों को संरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी: शाहिद जमा
रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा के ऊपर शेड लगाने का निर्णय
पेंड्रा,छत्तीसगढ़। धरोहर दिवस के अवसर पर जीपीएम चैप्टर के सदस्यों ने रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी मूर्ति के ऊपर शेड लगाने का निर्णय लिया गया। चेप्टर के सदस्यों ने पेंड्रा, गौरेला और मरवाही क्षेत्र की सांस्कृतिक व पुरातात्विक विरासत को संजोने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जीपीएम चैप्टर के कंवेनर शाहिद जमा ने कहा कि “गौरेला-पेंड्रा क्षेत्र में अनेक पुरातात्विक स्थलों और सांस्कृतिक धरोहरों की भरमार है, जिन्हें संरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है।” सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने क्षेत्र की धरोहरों को न केवल संजोएंगे, बल्कि उनके महत्व को अगली पीढ़ियों तक पहुंचाएंगे। कार्यक्रम में इंटेक के रिटायर्ड नेशनल प्रेसीडेंट जनरल गुप्ता, जीपीएम चैप्टर के कान्वेंर शाहिद जमा, को- कंवेनर नवीन जेम्स, इमरान सिद्दीकी, बंटी, इंटेक के नये चेयरमैन अशोक सिंह ठाकुर, पंकज तिवारी, आंसर सिद्दीकी, आंसर जुंजानी, सहला खोखर व सानू नियाजी के साथ शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।