
देश के सम्विधान निर्माता भारत रत्न स्व० डा० भीमराव अम्बेडकर जी के 134वें जन्मदिवस के अवसर पर ज़िला एवं शहर कांग्रेस कार्यालय पर आज हुए कार्यक्रम में उन्हें काफ़ी श्रद्धाभाव से याद किया गया I इस अवसर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के पूर्व प्रभारी व पूर्व विधायक विवेक बंसल ने कांग्रेस शहर अध्यक्ष नवेद खान व कांग्रेसजनों के साथ कांग्रेस कार्यालय पर बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया और बाबा साहब के जन्मदिन का केक काटा व् उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों को खिलाया I इस अवसर पर बाबा साहब को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि बाबा साहब देश के संविधान के प्रमुख शिल्पी थे इसके साथ उन्होंने दलित समाज में शिक्षा के प्रसार व जागरूकता लाने के लिए भी काफ़ी उल्लेखनीय कार्य किये थे I कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठा० सिंह एवं शहर अध्यक्ष नवेद खान ने कहा कि बाबा साहब संविधान के संविधान रचयिता थे उन्होंने हमेशा दलितों एवं गरीबों में शिक्षा के प्रसार पर जोर दिया था I इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में कैलाश बाल्मीकि, शीलू चंदेल, सरदार अजीत सिंह, हेमेन्द्र पाल सिंह, शाहिद खान, ओमप्रकाश जी, ज्ञानसिंह दिवाकर, भूदेव प्रसाद, सुनील कुमार जाटव, कफील अहमद खान, पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल, अखिल वार्ष्णेय, मोहम्मद अकील कुरैशी, शाहिद कुरैशी, लक्ष्मी नारायण, नादिर खान, चौधरी वीरेंद्र सिंह, शादाब फज़ल, शहजाद हुसैन, आज़म कुरैशी, मुकर्रम खान, साजिद बेग, हिमांशु अग्रवाल, सोमेश चौहान, मुकेश मोर्य, भगवान् दास, कुलदीप सिंह, ज़फर आलम, संदीप शर्मा, जगवीर सिंह, धनसिंह, आदि मजूद रहे I