
- *सराहनीय कार्य जनपद एटा।*
*एटा ~थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता, थाना अलीगंज पुलिस द्वारा दो अलग–अलग स्थानों से जुआ खेलते हुए 11 जुआरियों को कुल 12375 रुपए व ताश के पत्तों सहित किया गया गिरफ्तार।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अवैध जुआ एवं सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस द्वारा दिनांक 23.01.25 को समय करीब 14.05 बजे जनता इंटर कॉलेज के पीछे ट्यूबैल के पास से जुआ खेलते हुए 04 जुआरियों को 4075 रुपए व ताश के पत्तों सहित तथा समय करीब 16.05 बजे ग्राम फ़रसौली के पास खेत से जुआ खेलते हुए 07 जुआरियों 8300 रुपए व ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता*
1. अरविन्द कुमार पुत्र जबाहर लाल शर्मा
2. प्रदीप पुत्र धर्मपाल
3. प्रमोद पुत्र सियाराम
4. सनोज पुत्र सूरजपाल
5. बृजपाल पुत्र द्वारिक निवासीगण ग्राम फरसौली थाना अलीगंज जनपद एटा।
6. कृपाल पुत्र उधव सिंह निवासी नगला मोहन थाना अलीगंज जनपद एटा।
7. पेशकार पुत्र धनीराम सिंह निवासी जानीपुर थाना अलीगंज जनपद एटा।
8. मुशीर पुत्र दीन मोहम्मद
9. इरशाद पुत्र रफीक
10. शानू पुत्र सत्तार
11. अक्सर पुत्र सत्तार निवासीगण मौहल्ला लुहारी दरवाजा कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा।
*बरामदगी*
1.कुल 12375 रुपए व ताश के पत्ते ।
*गिरफ्तार करने वाला पुलिस बलः-*
1.उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार
2.उ0नि0 श्री अवधेश कुमार
3.का0 पंकज कुमार
4.का0 अमरजीत सिंह
5.का0 अनवीश कुमार
6.का0 नबाब सिंह
7 .का0 धीरेन्द्र सिंह
8.का0 अरविन्द