डार्क सर्कल के कारण आपकी चेहरे की सुंदरता कम हो जाती हैं और इस समस्या से निजात पाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं।
आंखों के नीचे काले घेरे यानि कि डार्क सर्कल पड़ने की वजह से जहां चेहर की खूबसूरती कम हो जात हैं तो वहीं आप कम उम्र से पहले बूढी भी नजर आने लगती हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए कई महिलाएं कई सारे उपाय और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। वहीं कई महिलाएं मेकअप का सहारा लेती हैं। लेकिन, ये समस्या कम नहीं होती है। आंखों के नीचे काले घेरे कैसे कम हो इसके लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की और उन्होंने हमें कुछ होम रेमेडी बताई है जिनका सही तरह से इस्तेमाल करने से आंखों के नीचे काले घेरे कम हो सकते हैं।
एक्सपर्ट ने बताया कि शहद की मदद से ये समस्या कम हो सकती है। ये एक प्राकृतिक उपाय है। शहद में एंटीऑक्सीडेंट समते कई सारे गुण होते हैं। इसी के साथ इसमें मौजूद मॉइस्चराइजिंग गुण भी त्वचा को पोषण देते हैं। ये सभी गुण आंखों के नीचे काले घेरे कम करने और चेहरे पर ग्लो लाने के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।