
अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा का विशाल जनसभा का हुआ आयोजन
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व सांसद माननीय राजवीर सिंह राजू भैया एवं शिक्षा मंत्री संदीप सिंह
जो 60 वर्ष में विकास नहीं हुआ वह 8 वर्ष में करके दिखाया एटा में अपनी ही पार्टी के लोग दूसरी पार्टियों से संपर्क कर रहे हैं… वीरेंद्र सिंह लोधी विधायक मारहरा
यह संगठन एक विचारधारा का संगठन है एवं सही मार्ग दिखाने के लिए एवं एकजुट होने के लिए खड़े हुए हैं… राज्य मंत्री संदीप सिंह
बाबूजी ने हमेशा समाज को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई- राजवीर सिंह राजू भैया
राजवीर सिंह राजू भैया का बड़ा बयान – मैं पूर्व सांसद नहीं निवर्तमान सांसद हूं और आने वाला सांसद हूं
बाबूजी का परिवार ही हमारा मार्गदर्शन करेगा और हम पार्टी बदलेंगे तो डूबते ही चले जाएंगे- गंगा चरन राजपूत पूर्व सांसद हमीरपुर
संगठन का उद्देश्य केवल और केवल समाज के लोगों को एकजुट करना ही है अन्यथा स्थिति में बंटोगे तो कटोगे- राजवीर सिंह राजू भैया
एटा जनपद के अलावा कई जनपदों से जनप्रतिनिधियों के साथ साथ भारी संख्या में जनसैलाब कार्यक्रम में उमड़ा